पुटकी में करंट लगने से किशोरी झुलसी
Putki : पुटकी 10 नम्बर खटाल के समीप रविवार की शाम स्थानीय निवासी बिट्ठल यादव की पुत्री निशा (16 वर्ष) करंट लगने से गम्भीर रूप से घायल हो गयी. घरवाले उसे बेहोशी की हालत में स्थानीय नर्सिंग होम ले गए, जहां डॉक्टर ने गंभीर स्थिति देख उसे धनबाद रेफर कर दिया. उसका इलाज धनबाद के अस्पताल में चल रहा है. परिजनों के अनुसार, निशा खूंटी में टंगे दूध की बाल्टी उतार रही थी, तभी वह बिजली के तार के संपर्क में आकर बेहोश हो गई. वह चार बहनों में सबसे छोटी है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-rs-50000-looted-from-shopkeeper-in-barwadda/">धनबाद: बरवाअड्डा में दुकानदार से 50 हजार की लूट [wpse_comments_template]